दिल्ली के थाना ज्योति नगर के अंतर्गत अम्बेडकर कॉलेज में पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया द्वारा किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
1 min readनई दिल्ली उत्तर पुर्वी दिल्ली में पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया द्वारा टूर्नामेंट् क्रिकेट का आयोजन कराया गया जो कि अम्बेडकर कॉलेज बॉयज क्लब के नाम से दिल्ली में हुआ जहां क्षेत्र के नौजवान बच्चे एवं युवाओं की टीम और थाना ज्योति नगर पुलिस की टीम भागीदार रही क्रिकेट टूर्नामेंट् में 8 टीमें मैदान में उतरी थी सेमी फाइनल में (8) में से ( 2 )टीम फाइनल में पहुंची।
फाइनल खजुरी थाने की टीम और थाना ज्योति खेली। जो कि
थाना ज्योति नगर पुलिस की टीम और उनके साथ क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को जीत का जश्न हासिल हुआ और इसी जीत में पुलिस उपायुक्त ने 5100 रुपए गेंदबाज को और सभी टीमों को सम्मानित कर पुलिस उपायुक्त ने जीत के प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनका मनोबल बढ़ाया
पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा हैं कि टूर्नामेंट्स क्रिकेट का मुख्य उद्देश्य ये था कि युवाओं और बच्चों को एक अच्छी प्रेरणा मिले और समाज से बुराई विलुप्त हो और पुलिस के प्रति सदभाव और सम्मान बढ़े। और आगे राकेश पावरिया पुलिस उपायुक्त का कहना हैं कि जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे। और एक अच्छे भविष्य की भी प्रेरणा छात्रों और युवाओं को मिलेंगी। और आगे पुलिस उपायुक्त कहा कि मैं यही कहूंगा कि अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और अच्छी संगति दे जिससे प्रकृति का वातारण अच्छा बना रहे। और
आगे राकेश पावरिया का कहना हैं कि उत्तर पुर्वी दिल्ली की कमान संभाल ने के बाद मेरी यही सोच हैं कि क्षेत्र के युवा और नौजवानों के प्रति किस तरह से उनको एक अच्छी प्रेरणा मिले उस पर काम कर ने की है और उनको एक अच्छा मार्गदर्शन दिखाने का काम मैं और मेरी पुलिस की टीम के अधिकारी सेवा में समर्पित हैं इस टूर्नामेंट्स का मुख्य उद्देश्य ये भी हैं कि पुलिस अधिकारियों का भी मन स्वास्थ्य और ऊर्जावान बना रहे आज के समय में पुलिस नौजवान काफी व्यस्त रहते है जिससे उन पर कामकाज का प्रभाव बना रहता है खेल से उनका दिमाग भी थोड़ा संतुष्टि प्रदान करेगा। पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया की सोच समाज के लोगों के प्रति और अधिकारियों के प्रति बड़ी अच्छे सुभाव वाली है। इस टूर्नामेंट्स क्रिकेट से उनका मकसद ये भी हैं कि बढ़ती अपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए और इस मुहिम से युवा और बच्चों को सही मार्ग दर्शन पे लाने की हैं पुलिस उपायुक्त ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सवाल के जवाब में कहा है कि हम तो ये चाहते है कि जो भी विद्यार्थी या युवा जिस तरह की प्रतियोगिता में भी अनुभव रखते हैं वो हमें बताएं हम उनका सहयोग और समर्थन करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे ताकि एक अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त कर देश का मान बढ़ा सकें। और उनको राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिले ।कार्यक्रम में थाना ज्योति नगर की टीम और थाना वेलकम की टीम उपस्थित रही और वशिष्ट नागरिक और क्षेत्र के जिम्मेदार लोग एवं युवा और बच्चे शामिल रहे। सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता और कार्यक्रम हमेशा चलते रहेंगे। जिससे देश की तरक्की हो। हमारे द्वारा प्रेरणाश्रोत युवा एवं बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेले।