January 22, 2025

svadeshprem.com

My WordPress Blog

संभल में गरजा बुलडोजर: नौ दुकानों पर चला हथौड़ा, 26 हजार का जुर्माना वसूला

1 min read
Spread the love

चंदौसी, स्वदेश प्रेम।

संभल जिले के चंदौसी इलाके में मंगलवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा अभियान चलाया। संभल गेट पर पालिका की नौ दुकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही, अतिक्रमणकर्ताओं से 26 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

प्रशासन की इस सख्ती का असर इतना हुआ कि कई दुकानदार और मकान मालिक खुद ही अपने-अपने अवैध निर्माण को तोड़ने में जुट गए। ईओ कृष्ण कुमार सोनकर की अगुवाई में पालिका टीम, जेसीबी और पुलिस बल ने अभियान को अंजाम दिया।

सबसे पहले बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर बनी पालिका की दुकानों को गिराया गया। इसके बाद, नाले पर बनी दुकानों के स्लैब भी तोड़े गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बुधवार को भी अभियान तेज रहने की संभावना है।

यातायात हुआ प्रभावित

अभियान के दौरान सुनहरी मस्जिद से सीएचसी तक का क्षेत्र बंद कर दिया गया, जिससे इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। बहजोई रोड जाने वाले वाहन चालकों को गलियों का सहारा लेना पड़ा, जिससे आसपास की गलियों में जाम की स्थिति पैदा हो गई।

प्रशासन ने मकान स्वामियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें। अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई शहर को व्यवस्थित और सुगम बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

– स्वदेश प्रेम न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.