दिल्ली के निर्माण विहार एस एन स्टूडियो में हुआ संगीत कार्यक्रम का आयोजन.. एक शाम मेहताब बेग के नाम
1 min readदिल्ली के निर्माण विहार एन एस स्टूडियो में हुआ संगीत कार्यक्रम का आयोजन.. एक शाम मेहताब बेग के नाम
इस कार्यक्रम का आयोजन मशहूर गायक साजिद अंसारी , एम. रेहान नाजमी, अजहर फ़िरदौसी व उनकी टीम के द्वारा किया गया
स्वदेश प्रेम, ब्यूरो
दिल्ली के निर्माण विहार में एन एस स्टूडियो में गत बीते 18 नवम्बर 2024 को एक शाम मेहताब बेग के नाम से एक संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन मशहूर गायक व सुरो के बादशाह साजिद अंसारी व उनकी टीम के द्वारा किया गया जिसमें डॉ शकशात भसीन, (सिंगर), ए के मैग्नेट (एक्टर), ज़ैद अंसारी (सिंगर), मोहम्मद तालिब (सिंगर), हुमा खान ( प्लेबैक सिंगर एंड ऑर्गनाइजर), अनीता गुप्ता ( प्रेसिडेंट, मा शक्ति इंटरनेशनल ऑर्गनाइजर) जुल्फी खान, आसिना डॉल (एक्टर एंड मॉडल), शंकर भारद्वाज (नेशनल वाइस प्रेसिडेंट RPP), फैजान खान (एक्टर), अर्चना झा (ANU), इस्लाम अंसारी, (वी आई पी गेस्ट), बजरुद्दिन मेवाती,(मेंबर RPP), डॉ सलीम अंसारी,(प्रेसिडेंट, मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया), केसर अली ( नेशनल जनरल सेकेट्री,RPP), शरीफ सैफी ( प्रोड्यूसर) कलाकारों, सिंगरों, राजनैतिक, समाजिक कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया ओर अपनी अपनी प्रतिभाओ से महफ़िल को रोशन किया ओर अपने सुरीले गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया इस कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का फूल की मालाओं , ओर साल पहनाकर स्वागत किया गया
व सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया गया आपको बताते चलें इस कार्यक्रम में अब्दुल कलाम प्रोडकशन द्वारा बन रही बॉलीवुड फिल्म हिन्दुस्तानी खून एक्टर फैजान खान , शरीफ सैफी , डायरेक्टर राजू चौहान ने भी मंच पर अपने विचार व्यक्त करते हुए दर्शकों से फिल्म देखने को कहा
इस मौके पर स्वदेश प्रेम राष्ट्रीय समाचार पत्र के संपादक शान मोहम्मद, महकती दिशाएं राष्ट्रीय मासिक हिंदी पत्रिका की सह- संपादक ललिता देवी, तिरछी नजर , राष्ट्रीय समाचार पत्र के संपादक फारुक मंसूरी,24 ऑवर्स टुडे न्यूज की ब्यूरो चीफ रानी खान ,समरीन सैय्यद ( स्वदेश प्रेम), सबा खान(स्वदेश प्रेम), नौशाद अंसारी (तिरछी नज़र) सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे |