गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’रिलीज
1 min readमुंबई, 25 नवंबर (वेब वार्ता)। गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री स्नेहा बकली का लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’रिलीज हो गया है। गोल्डी यादव का गाया हुआ और स्नेहा बकली की अदायगी से सजा हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।