January 22, 2025

svadeshprem.com

My WordPress Blog

श्री दत्त शर्मा नें घोंडा में दिखाई पार्टी को की गई अपनी मेहनत की ताकत -हजारों का हुजूम लगा रहा था नारे, संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं

1 min read
Spread the love

स्वदेश प्रेम
नई दिल्ली, 25 नवंबर (स्वदेश प्रेम )। घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक श्री दत्त
शर्मा नें रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में शक्ति परीक्षण कर पार्टी हाईकमान को अपनी ताकत का
इजहार कराया। मात्र कुछ घंटे के नोटिस पर आयोजित शक्ति परीक्षण कार्यक्रम में हजारों लोगो की
मौजूदगी नें यह एहसास कराया श्री दत्त जमीनी नेता ही नहीं बल्कि एक सच्चे कार्यकर्ता भी है। आम
तौर पर यह देखने को मिलता है आप पार्टी की टिकिट लोग इसलिए लेना चाहते हैं कि पार्टी के नाम
से भीड़ जमा हो जाती है जबकि नेता के पल्ले कुछ नहीं होता। लेकिन श्रीदत्त शर्मा के शो में ऐसा
लग रहा था लोग पार्टी लाइन से ऊपर उठ वहां पहुंचे थे। भीड़ का आलम यह था कि हजारों की
केपेसिटी वाला मैदान खचाखच भरा था जहां तिल रखने की भी जगह नहीं थी। इतना ही नहीं जितने
लोग मैदान में थे उससे ज्यादा कहीं बाहर खड़े श्री दत्त शर्मा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। मैदान के
चारों ओर बिल्डिंग में बने छज्जे खचाखच भरे थे ऐसा लग रहा था जैसे कोई नेता नहीं बल्कि
अभिनेता आने वाला है और लोग उसकी शक्ल देखने आये हैं। लेकिन उस सभा में स्थानीय
कार्यकर्ताओं के अलावा सादे कपड़ों में केवल एक ही सक्श दिख रहा था जिसका नाम था श्री दत्त
शर्मा। श्री दत्त शर्मा नें भावुक हो जैसे ही माइक सम्भाला पूरी भीड़ श्री दत्त संघर्ष करो हम तुम्हरे
साथ है। आम आदमी जिंदाबाद, श्रीदत्त जिंदाबाद आदि नारे लगाने लगी। करीब पांच मिनट बाद
श्रीदत्त नें सबको मुश्किल से शांत कराया। इतना ही नहीं श्रीदत्त शर्मा नें कहा केवल उसे ही बोलने
दिया जाएगा जो ना तो पार्टी की आलोचना करेगा और ना ही किसी नेता की। यहां तक कि पार्टी
द्वारा घोषित प्रत्याशी की भी। उल्लेखनीय है आम आदमी पार्टी नें अपनी घोषित सूची में श्रीदत्त शर्मा
के स्थान पर गौरव शर्मा को घोंडा से प्रत्याशी बनाया है। चुनाव हारने के बाद श्रीदत्त शर्मा अपनी
पिछली कमियों को दूर करते हुए क्षेत्र में जी जान से जुटे थे और शायद इसीलिए हजारों का कारवां
अपने साथ जोड़ने में वे कामयाब भी रहे। अनेक लोगो नें श्रीदत्त शर्मा से हर हालत में चुनाव लड़ने
का आग्रह किया लेकिन श्रीदत्त शर्मा नें कहा हमें पार्टी हाईकमान के सामने अपनी बात रखनी है और

पार्टी के सही निर्णय का इन्तजार करना है। श्रीदत्त के शो में महिलाओं की तादाद देखने लायक थी
अनेक महिलाओं की आँखों में आंसू देख श्रीदत्त नें उन्हें संयम बरतने को कहा। भारी भीड़ और लोगो
का उनके प्रति उमड़ते प्रेम को देख हमसे भी रुका नहीं गया आखिर हमने भी कह दिया पंडित जी
यदि अपने पहले कार्यकाल में इतनी मेहनत की होती तो दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं
सकती थी और हारने के बाद भी इतना बड़ा हुजूम आपने जमा कर दिया कि कोई जीता हुआ भी
नहीं कर सकता इसका मतलब आपने बहुत मेहनत की है, जिसका फल आपको जरुर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.