January 22, 2025

svadeshprem.com

My WordPress Blog

मेट्रो की येलो लाइन को नरेला तक बढ़ाने के लिये विजेंद्र गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली, 06 दिसंबर । केंद्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम से समयपुर बादली तक चल रही मेट्रो येलो लाइन को नरेला तक बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में उनके नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बैठक में भाजपा सांसद वैजयंत जे. पांडा, अतुल गर्ग, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद पूर्व विधायक करतार सिंह दिल्ली के सभी भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन, अभय वर्मा, अजय महावर और अनिल वाजपेई शामिल थे। इस अवसर पर डीडीए के उपाध्यक्ष, आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के सचिव, एल एंड डीओ विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री को दिए गए ज्ञापन में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में मेट्रो के येलो लाइन कॉरिडोर के अंतर्गत समयपुर बादली तक ही मेट्रो की सेवा उपलब्ध है। इसका विस्तार कर इसे सिरसपुर मेट्रो डिपो तक ले जाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार पहले ही अपनी स्वीकृति दे चुकी है। इसलिए यदि इसका नरेला तक विस्तार कर दिया जाए तो लाखों लोग मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री के साथ हुई उच्यस्तरीय बैठक में रद्द किये गये पट्टों को बहाल करने, लैंड पूलिंग, दुकानों को डीसील करना, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी एक्ट पर पुनर्विचार करने और आरसीएस में जरूरी संशोधन करने तथा दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा किया।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अलीपुर, खेड़ा और नरेला के आसपास का क्षेत्र घनी आबादी वाला है और यहां मेट्रो कनेक्टिविटी की भी कमी है। क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण वर्तमान येलो लाइन का विस्तार कर इसे नरेला तक ले जाया जाना चाहिए, ताकि लाखों लोगों को इसका फायदा मिल सके। गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अलीपुर, नरेला और इसके आसपास के क्षेत्र का विकास होने के कारण यहां की जनसंख्या में काफी इजाफा हुआ है, जिसके चलते यहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और इस कारण ईंधन और लोगों का वक्त बर्बाद होता है। इसलिए यदि वर्तमान येलो लाइन का विस्तार सिरसपुर से वाया खेड़ा, अलीपुर होते हुए नरेला तक कर दिया जाए तो यहां के लाखों लोगों को आवागमन में न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी और उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो सकेगा। मेट्रो का यह विस्तार शहरी आवागमन को आसान बनाने के केंद्र सरकार के संकल्प को भी पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.